Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

CRMC/NFIR/इंटक ने चिरेका में प्राइवेट टाइम स्टडी टीम का किया जोरदार विरोध

भारी विरोध के बाद टीम को कारख़ाना छोड़ कर जाना पड़ा

BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन : गुरूवार की सुबह लागबहग ९ बजे एक प्राइवट एजेन्सी की टीम टाइम स्टडी के लिये चिरेका आयी हुई थी और शाप नम्बर – 09 में टाइम स्टडी कर रही थी । जिसका कर्मचारियों ने ज़ोरदार विरोध किया और चिरेका प्रशासन से माँग किया कि टाइम स्टडी का कार्य बाहर की एजेन्सी से न करवा कर चिरेका अपने कर्मचारियों से करवाए! भारी विरोध के बाद उस टीम को उल्टे पावं कारख़ाना छोड़ कर जाना पड़ा। इस मौक़े ओर CRMC/NFIR/INTUC के अध्यक्ष संजीव कुमार शाही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह एवं सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे! विरोध का विडिओ तेजी से वायरल हो गया। मामले में चिरेका प्रवक्ता से पूछने पर बताया गया कि इसकी जानकारी लेकर बताया जायेगा। उधर इंटक नेता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि चिरेका में सरकारी राइट्स नामक संस्था टाइम स्टडी का काम करती थी तो फिर प्राइवेट एजेंसी कि यहाँ क्या जरुरत है।

क्लीक कर यहाँ देखें विडिओ