BHARATTV.NEWS:मिहिजाम। बिजली चोरी के आरोप में मिहिजाम विद्युत विभाग ने सात लोगों के विरूद्ध मिहिजाम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विद्युत विभाग ने बिजली चोरी की रोकथाम के लिए अभियान चला कर कार्यवाई की है। कनीय विद्युत अभियंता पोरेश सोरेन ने मामला दर्ज कराया है। जिनमे कार्तिक कलपेतू, शंभु सिंह, मनोज कुमार दास, जीतू यादव, सिकंदर बाल्मीकि सभी होलूदकनाली निवासी, नंद कुमार यादव, कानगोई मेन रोड, रंजीत रजक काली मंदिर रोड, पवन कुमार बर्मन, हिलरोड इन सभी पर अवैध रूप से विद्युत उर्जा का अवैध तरिके से उपयोग करने का आरोप लगाया गया है। सभी पर विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।














