Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

67वें राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह में चिरेका पुरस्कृत

चित्तरंजन:भारतीय रेल के मानचित्र पर बेहतरीन सेवा और  उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्रर्वाधिक विद्युत् रेलइंजन का रिकॉर्ड उत्पादन कर पुनः लिम्का बुक में अपना नाम दर्ज करा चुकी चितरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) वर्ष 2021-22 के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय रेल की ‘बेस्ट प्रोडक्शन यूनिट शील्ड 2022’ प्राप्त  किया. दिनांक28.05.22कोभुवनेश्वर में आयोजित 67वें राष्ट्रीय रेल पुरस्कार 2022 के लिए रेल बोर्ड द्वारा घोषित यह शील्ड चिरेका को और भारतीय रेल की अन्य उत्पादन इकाई आईसीएफ,चेन्नई को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया.

श्री अश्वनी वैष्णव, माननीय रेल मंत्री, भारतसरकार  के कर कमलों से ,श्री सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक यह पुरस्कार प्राप्तकिया. श्रीआर .यादव,PCEE,श्री टी. के साइन,PCMEप्रमुख ने श्री कश्यप, महाप्रबंधक के साथ उपस्थित थे तथा यह शील्ड ग्रहण करने में सहयोग किया.

श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक,चिरेका के कुशल नेतृत्व में चिरेका कर्मियों के निरंतर ईमानदार और कार्य कुशल परिश्रम व सफल प्रयास के लिए चिरेका को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। जो सम्पूर्ण चितरंजन रेलइंजन कारखाना परिवार के लिए गौरव की बात है।

विदित हो कि चिरेका ने विद्युत् रेलइंजन के उत्पादन क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखा है.

चिरेका को ‘बेस्ट प्रोडक्शन यूनिट शील्ड 2022’ प्राप्तहोने  पर श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक,चिरेका ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चिरेका परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री कश्यप ने कहा कि यह पुरस्कार चिरेका कर्मचारियों के अथक प्रयासों और समर्पण का परिणाम है।