
चित्तरंजन। थाना क्षेत्र के एरिया 6 में स्ट्रीट नम्बर 41ए, क़वार्टर नम्बर 12डी में शुक्रवार शाम एक चिरेका कर्मी ने गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक का नाम तुषार कांति दास उम्र उर्फ़ बॉबी उम्र 56 वर्ष बताया जा रहा है। तुषार क्षेत्र में फुटबॉल के खेल में बतौर रेफरी हिस्सा लेते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल भेज दिया है। घटना के कारणों का पता नही चल पाया है, पुलिस छानबीन में जुटी है।














