Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

5 नबम्बर को मेरा नेता मेरा अभिमान भीम संसद कार्यक्रम के तहत पटना चलने की अपील

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS, आमस: बिहार सरकार में मंत्री डॉ अशोक चौधरी एवं समस्त दलित परिवार के आवाहन पर 5 नबम्बर को मेरा नेता मेरा अभिमान भीम संसद कार्यक्रम के तहत पटना के वेटनरी ग्राउंड में आकर लोगों को सभा सफल बनाने की अपील की गई है। इस सम्बन्ध में बड़की चिलमि पंचायत के विकास मित्र सबनरायण भुइया ने बताया की इसे लेकर सोमवार को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुटुंबा के पूर्व विधायक ललन राम अपने संगठन के लोगों के साथ बुधौल पहुंचे जहाँ पर रौशन मांझी एससी जिला अध्यक्ष, सत्येन्द्र कुमार गौतम पूर्व बाल संरक्षण आयोग के सदस्य, सबनारायण भुइयां विकास मित्र, अरविंद रिकियासन विकास मित्र, बड़की चिलमि पंचायत के मुखिया महेंद्र पासवान, राजकुमार गहलौत सरपंच आदि ने उनसे मिलकर कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया।