विभिन्न कैटेगरी में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए दी गई शुभकामनकाएं
BHARATTV.NEWS, JAMTARA: भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती एवं राज्य स्थापना दिवस 15 नवम्बर 2022 के अवसर पर खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखण्ड, राँची से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में इण्डोर स्टेडियम, जामताड़ा में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता का भव्य समापन कल दिनांक 17.11.2022 के देर संध्या संपन्न हुआ।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा सहित जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
खेल को खेलभावना की तरह खेलें
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा सहित अन्य अतिथियों ने विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया एवं उज्जवल भविष्य के लिए खूब सारी शुभकामनकाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेलने से मन एवं मस्तिष्क का विकास होता है इस तरह के आयोजन से बच्चों एवं युवाओं में बेहतर मानसिक विकास होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत लगा रहता है लेकिन इससे घबराना नहीं है। आप लोग को खुशी होनी चाहिए कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला। इसी तरह अपनी पढ़ाई के साथ साथ अच्छे से खेलते रहें ताकि निकट भविष्य में राज्य स्तरीय ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सके।
36 कैटेगरी में आयोजित बैडमिंटन टुर्नामेण्ट में जिले के 150 प्रतिभागियों ने लिया भाग।
जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार ने बताया कि कुल 36 कैटेगरी में आयोजित इस टुर्नामेण्ट में जिले के 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि वेटरन कैटेगरी में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा एवं उनके साथी खिलाड़ी इजाजुल ने अपने प्रतिद्वन्दी को 2-1 से पराजित कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया साथ ही बताया कि इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में U-9.13.17 & 19 (सिंगल एवं डबल्स) एवं बालिका वर्ग में भी 1-9.13.17 & 19 (सिंगल एवं डबल्स) के अलावा ओपन कॅटेगरी एवं वेटरन कैटेगरी में भी मैच आयोजित किए गए।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी,जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, कार्यालय प्रधान श्री बैजू झा, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री मधु सुदन मंडल सहित जिले के खेल प्रेमी उपस्थित थे।














