काम करने वालों को ही मिलेगा संगठन में जगह :- हम
BHARATTV.NEWS: पटना 22 नवंबर 2021 ( सोमवार ): हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, बिहार सरकार में लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित/जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने संगठन की मजबूती को लेकर प्रमंडल प्रभारी एवं जिला संगठन प्रभारियों की बैठक बुलाई है ।
पार्टी के मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन 24 नवंबर को 11:00 बजे से प्रमंडल प्रभारी एवं जिला संगठन प्रभारियों के साथ होने वाली बैठक की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा करेंगे । यह बैठक संगठन की मजबूती को लेकर बुलाई गई है।
पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ संतोष मांझी काफी गंभीर हैं । उन्होंने स्पष्ट कहा है कि पार्टी संगठन में मजबूती को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । काम करने वालों को ही मिलेगा संगठन के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर जवाबदेही मिलेगी।
हम पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर प्रमंडल प्रभारी एवं जिला संगठन प्रभारियों के साथ होने बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना आवास पर बुलाई गई है । FILE PHOTO











