BHARATTV.NEWS: मिहिजाम।पंकज। नगर को साफ, स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रखने के लिए नगर विकास विभाग की ओर से मिहिजाम में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत संयंत्र 2022 तक काम करने लगेगा। 2012 में स्वीकृत योजना बीते कुछ सालों के दरम्यान कभी जमीन, कभी लोगों के विरोध तो कभी कानूनी पचड़े में उलझी रही। पर अब संयंत्र को लेकर राजबाड़ी लगभग 5 एकड़ जमीन की घेराबंदी की जा चुकी है। प्लांट निर्माण का कार्य भी अब शुरू हो जाएगा। प्रस्तावित प्लांट में रोजाना 30 से 35 टन कचरा का निस्तारण करने की योजना है। नगर परिषद क्षेत्र के 20 वार्डो से निकलने वाले कचरा का निस्तारण करने व रीसाइक्लिग करने के लिए सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना की प्राक्कलित राशि 72 करोड़ 16 लाख 85 हजार की है। योजना के तहत गारबेज ट्रीटमेंट संयंत्र लगने से सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार मिलने के अवसर सुलभ होंगे। क्षेत्र में पार्क रमणीय स्थल आदि के निर्माण के बाद यह वीरान क्षेत्र गुकजर हो उठेगा। संयंत्र में कचरा को रीसाइक्लिग कर खिलौने, प्लास्टिक के सामान व तेल आदि का निर्माण होना है। आस पास बिजली, पानी, सड़क का विस्तार होगा। संयंत्र के आसपास बाजार, दुकान खुलने से लोगों को स्वत: रोजगार सृजन होगा। जानकारी के मुताबिक संयंत्र के लिए राजबाड़ी को चुना गया है। सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत पाथ्या कम्पनी घर-घर से कचरा संग्रह करने का कार्य शुरू कर चुकी है। नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता ने कहा कि संयंत्र के विकसित होते ही यह स्थल स्वर्ग जैसा हो जाएगा। इस क्षेत्र के लोगों को कई तरह की सुविधाओं के साथ साथ, रोजगार, सैर सपाटे,और कचरे से निर्मित सामानों का भी लाभ मिलेगा। इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उम्मीद है 2022 से लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा।














