Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

20-21 जून को हल्के बारिश की सम्भावना

BHARATTV.NEWS:औरंगाबाद में 18 एवं 19 जून को हीट वेव (लू) का येलो अलर्ट तथा 20 से 21 जून को हल्के बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है।
मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 18, 19, 20, 21 & 22 जून 2023 को अधिकतम तापमान 43, 43.5, 40, 39, & 39 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 30, 29, 28, 27 & 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 20 जून से आसमान में मध्यम बादल छाए रहेंगे एवम मेघ गर्जन के साथ हल्के बारिश होने की संभावना है। 20 जून से हिट वेव (लू) का असर कम होने की संभावना है। 22 जून से अच्छी बारिश की संभावना है।