BHARATTV.NEWS,JAMTARA: सांस्कृतिक कला दलों के चयन एवं ग्रेडिंग हेतु आज एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में उप विकास आयुक्त जामताड़ा अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में ऑडिशन कार्यक्रम आयोजित◼️सरकार की जनकल्याणकारी योजना एवं नीतियों को गीत नाट्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने हेतु सांस्कृतिक कलादलों का चयन एवं ग्रेडिंग करने हेतु आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उप विकास आयुक्त जामताड़ा अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में एसजीएसवाई सभागार में ऑडिशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त ऑडिशन कार्यक्रम चयन एवं ग्रेडिंग हेतु जामताड़ा सहित राज्य के विभिन्न जिले से आए हुए टीमों ने चयन समिति/ निर्णायक मंडली के समक्ष सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, अबुवा आवास, बिरसा कूप, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, बाल विवाह, सड़क सुरक्षा, नशामुक्ति, फूलो झानो योजना, बिरसा हरित ग्राम, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सहित अन्य जन जागरूकता विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। जिसे निर्णायक मंडल के द्वारा सर्वसम्मति से ग्रेडिंग किया जाना है।इस मौके पर चयन समिति के सदस्यों में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम, संगीत शिक्षिका नवोदय विद्यालय जामताड़ा एवं केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा के अलावा प्रधान सहायक, जिला जनसंपर्क कार्यालय श्री दिलीप कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
















