Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

181 नल-जल योजनाओं की विशेष मरम्मति हेतु प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति हेतु अधीक्षण अभियन्ता अंचल गया को भेजा गया

गया, 03 मई 2024: जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में ग्रामीण क्षेत्रो में वर्तमान समय में भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल संकट से निपटने हेतु व्यवस्था, हीटवेव से बचाव, निर्वाध बिजली व्यवस्था सहित गर्मी से बचाव हेतु व्यवस्थाए को दुरुस्त रखने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए सभी अनुमण्डल पदाधिकारी/ प्रखंड विकास पदाधिकारी/ प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सहित ज़िला स्तरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया गया।

  1. ज़िला पदाधिकारी द्वारा खराब चापाकल की मरम्मति की समीक्षा की गई। कार्यपालक अभियन्ता, गया एवं शेरघाटी को प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों से प्राप्त सूची के अनुसार खराब चापाकलों को यथाशीघ्र मरम्मति कराने का निदेश दिया गया। आवश्यकतानुसार मिस्त्री की संख्या बढ़ाने का भी निदेश दिया गया। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मियों से इसका अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया । जिला नियंत्रण कक्ष में गठित नल-जल शिकायत कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों के माध्यम से भी खराब चापाकल के संबंध में Review कराने का निदेश ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी एव phed को दिया गया।
  2. कार्यपालक अभियन्ता द्वारा बताया गया कि सर्वे के अनुसार 665 अक्रियाशील नल-जल योजना में से 457 नल-जल योजना को क्रियाशील कराया गया है तथा 181 नल-जल योजनाओं की विशेष मरम्मति हेतु प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति हेतु अधीक्षण अभियन्ता अंचल गया को भेजा गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को तकनीकी सहायक के माध्यम से अक्रियाशील / क्रियाशील किये गये नल-जल योजनाओं को पुनः नैतिक सत्यापन कराकर सूची जिला पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
  3. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मानपुर द्वारा बताया गया कि भदेजा पंचायत में मकान बनाने के क्रम में श्रब्ठ से पाईप कटने के कारण नल-जल बन्द है तथा ननौक में पन्द्रह दिनों से मोटर खराब रहने के कारण नल-जल बन्द है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, वजीरगंज द्वारा महुगाईन में मोटर चोरी होने के कारण नल-जल बन्द रहने के संबंध में बताया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मानपुर को पाईप क्षतिग्रस्त करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर FIR दर्ज करने तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वजीरगंज को मोटर चोरी के संबंध में संबंधित थाना में FIR दर्ज करने का निदेश दिया गया तथा कार्यपालक अभियन्ता PHED को पाईप को ठीक करने तथा मोटर लगाने का निदेश दिया गया।
  4. जिला पदाधिकारी द्वारा PHED गया एवं शेरघाटी के कनीय अभियन्ताओं को खराब चापाकलों की मरम्मति से संबंधित सूची को संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को Share कर यथाशीघ्र कार्य कराने का निदेश दिया गया।
  5. पेयजल संकट के मद्देनजर प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों द्वारा नया चापाकल अधिष्ठापन एवं टैंकर से पेयजल आपूर्ति हेतु स्थल का आकलन कर सूची उपलब्ध कराया गया है जिसे कार्यपालक अभियन्ता PHED गया/शेरघाटी को उपलब्ध करा दिया गया है। कार्यपालक अभियन्ता PHED गया द्वारा बताया गया कि अभी टैंकर से पेयजल आपूर्ति हेतु सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि जहां टैंकर से पेयजल की आपूर्ति की आवश्यकता हो, वहां टैकर से पेयजल उपलब्ध कराया जाय। साथ ही चयनित नये स्थलो पर चापाकल अधिष्ठापन हेतु कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

  6. बैठक में ज़िला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को वर्तमान गर्मी के मौसम के मद्देनजर पेयजल संकट से निपटने हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निदेश दिया है।