BHARATTV.NEWS: फतेहपुर जामताड़ा: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के पालाजोरी पंचायत सचिवालय में आज दिनांक 14 जुलाई को अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष ग्राग सभा का आयोजन किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत मुखिया छोटे लाल हेमरम की।
आज की इस विशेष ग्राग सभा में विगत दिनों में हुई अमृत आईकॉन सप्ताह में लिए गए निर्णयों का मंतव्य पर गहण चर्चा के बाद निम्न लिखित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया–
1.सुलभ बाल पंचायत
- स्वास्थ्य ग्राग पंचायत
- हरा-भरा गांव और पर्यावरण
- जल संरक्षण ग्राम

उपरोक्त प्रस्तावों पर उपस्थित ग्रामीण के साथ चर्चा की गई और ग्रामीण को इसकी उपयोगिता को समझाया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार भी करने को कहा गया।
बैठक में आगामी 15 अगस्त को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के लिए दिनांक 11अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक प्रत्येक परिवार में तिरंगा झण्डा लगाने का विचार किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि परेश यादव,ग्राम प्रधान सदानंद यादव, ग्राम प्रधान वकिल हेमरम, ग्राम प्रधान भीम महतो,उप मुखिया दामोदर राय, वार्ड सदस्य बादल राय, समिति सदस्य लाल मोहन चौधरी, विक्रम कुमार,दानी नाथ महतो, दुर्गा पंडित, रोजगार सेवक किशोर झा,क्ई महिला वार्ड सदस्या सहित कई अन्य उपस्थित थे।REPORT: धनेश्वर सिंह














