BHARATTV.NEWS, जामताड़ा : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे पर कंचनबेड़ा गांव के समीप आम लदा पिकअप वैन पलट जाने से सड़क पर आम फैल गया। इस हादसे में चालक को आंशिक रूप से चोट लगी है। जानकारी के अनुसार बंगाल के मालदा से आम लादकर हजारीबाग जा रहा पिकअप वैन जामताड़ा थाना क्षेत्र के कंचनबेड़ा पुल के पास पहुंचा था कि वाहन चालक ने अपना संतुलन खो दिया और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया और जेसीबी मशीन के माध्यम से उठाकर जामताड़ा थाना ले आया। घटना सुबह 5:30 बजे की है। घटना के बाद तुरंत पुलिस पहुंचने से बिखरे हुए आम को लुटने से बच गया। REPORT: एम.रहमानी,














