Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

1144 यात्रियों के साथ जसीडीह स्‍टेशन पर प्रवासी स्‍पेशल ट्रेन पहुँची

आसनसोल,  श्रमिक स्पेशल ट्रेन सं.09679 वापी से चलकर 1144 यात्रियों के साथ 10:00 बजे जसीडीह स्टेशन पर पहुँची। सभी यात्रियों में भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें वितरित की गई। प्रवासी मजदूर रेलवे की ओर से उपलब्ध कराई गई सुख-सुविधाओं से खुश थे।

 ट्रेन के आगमन का समय : 29.05.2020 को 10.00 बजे
2. यात्रियों की संख्‍या :  1144
3. उतारे जाने की शुरुआत : 10.05 बजे से 
4. उतारे जाने का समापन : 29.05.2020 को 12.50 बजे
5. थर्मल स्‍कैनिंग और चिकित्‍सा जाँचकर्ता : देवघर जिला, झारखंड सरकार चिकित्‍सा दल एवं रेलवे सुरक्षा बल
6. उपस्थित देवघर जिला अधिकारीगण : एसडीएम, एसडीपीओ, डीटीओ, डीएमओ


7. तैनात वाणिज्य, रेलवे सुरक्षा बल और राज्‍य पुलिस की संख्‍या
a. उपस्थित पर्यवेक्षक – एसएम, सीएस, आइपीएफ एवं एचआई
b.टीटीई -02
c.टीई – 02
d. सीसी- 02
 e.रेसुब- 35
 f. स्थानीय पुलिस – 50
g.  जीआरपी – 12 
8. ट्रेन से उतरे यात्रियों के निकलने के दौरान सामुदायिक दूरी बनाए रखने के लिए टीई द्वारा जन-उद्घोषणा प्रणाली के जरिये नियमित रूप से घोषणा किया जाना – हाँ, इसका विधिवत पालन किया गया।
9. क्‍या यात्रियों द्वारा सामुदायिक दूरी और मास्‍क के प्रयोग का पालन किया गया : हाँ


10. प्रशासन द्वारा तैनात बसों की संख्‍या – 40
11. कोई असामान्‍य घटना / प्रकाश में लाई जाने वाली बातें : ट्रेन प्लेटफॉर्म सं. 02 पर आई। उसके बाद कोचों को एक-एक करके जिलावार क्रम में खोला गया और उन्‍हें सुव्‍यवस्‍थित तरीके से उतारा गया और तब उन्‍हें झारखंड सरकार द्वारा उपलब्‍ध कराई गई बसों में चढ़ाया गया।
12. भोजन वितरण : हाँ, प्रत्‍येक यात्रियों को भोजन के पैकेट और साथ में पानी की बोतलें उपलब्‍ध कराई गई। 
13. खाली रेक के प्रस्‍थान का समय: 29.05.2020 को 13.45 बजे ।