आसनसोल, श्रमिक स्पेशल ट्रेन सं.09679 वापी से चलकर 1144 यात्रियों के साथ 10:00 बजे जसीडीह स्टेशन पर पहुँची। सभी यात्रियों में भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें वितरित की गई। प्रवासी मजदूर रेलवे की ओर से उपलब्ध कराई गई सुख-सुविधाओं से खुश थे।

ट्रेन के आगमन का समय : 29.05.2020 को 10.00 बजे
2. यात्रियों की संख्या : 1144
3. उतारे जाने की शुरुआत : 10.05 बजे से
4. उतारे जाने का समापन : 29.05.2020 को 12.50 बजे
5. थर्मल स्कैनिंग और चिकित्सा जाँचकर्ता : देवघर जिला, झारखंड सरकार चिकित्सा दल एवं रेलवे सुरक्षा बल
6. उपस्थित देवघर जिला अधिकारीगण : एसडीएम, एसडीपीओ, डीटीओ, डीएमओ

7. तैनात वाणिज्य, रेलवे सुरक्षा बल और राज्य पुलिस की संख्या
a. उपस्थित पर्यवेक्षक – एसएम, सीएस, आइपीएफ एवं एचआई
b.टीटीई -02
c.टीई – 02
d. सीसी- 02
e.रेसुब- 35
f. स्थानीय पुलिस – 50
g. जीआरपी – 12
8. ट्रेन से उतरे यात्रियों के निकलने के दौरान सामुदायिक दूरी बनाए रखने के लिए टीई द्वारा जन-उद्घोषणा प्रणाली के जरिये नियमित रूप से घोषणा किया जाना – हाँ, इसका विधिवत पालन किया गया।
9. क्या यात्रियों द्वारा सामुदायिक दूरी और मास्क के प्रयोग का पालन किया गया : हाँ

10. प्रशासन द्वारा तैनात बसों की संख्या – 40
11. कोई असामान्य घटना / प्रकाश में लाई जाने वाली बातें : ट्रेन प्लेटफॉर्म सं. 02 पर आई। उसके बाद कोचों को एक-एक करके जिलावार क्रम में खोला गया और उन्हें सुव्यवस्थित तरीके से उतारा गया और तब उन्हें झारखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों में चढ़ाया गया।
12. भोजन वितरण : हाँ, प्रत्येक यात्रियों को भोजन के पैकेट और साथ में पानी की बोतलें उपलब्ध कराई गई।
13. खाली रेक के प्रस्थान का समय: 29.05.2020 को 13.45 बजे ।
















