Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

104 चिरेकाकर्मी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित

चिरेका में हर्ष और उल्लास के साथ मना 67वाँ रेल सप्ताह समारोह

BHARATTV.NEWS, चित्तरंजन,15 जून 2022: आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) के बासंती सभागार में 14 जून 2022 को 67वाँ रेल सप्ताह समारोह 2022 उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि और समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका एवं श्रीमती नमिता कश्यप,अध्यक्षा/चिरेका महिला कल्याण संगठन,सम्मानित अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति में इनके कर कमलों द्वारा कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह के दौरान वर्ष 2021-22 में समर्पित कठिन परिश्रम के साथ उत्कृष्ट कार्य और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया गया । इस अवसर पर श्री पप्पू राम, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी/चिरेका,वरिष्ठ अधिकारीगण सपरिवार, चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, चिरेका के पर्यवेक्षक एवं कर्मचारीगण आदि समारोह में उपस्थित थे। चिरेका सांस्कृतिक संगठन के सदस्यों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर 104 अधिकारियों सहित कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और दक्षता बैज के साथ नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।इसके अलावा चिरेका की कुल 17 टीमों को भी समूह अवार्ड दिया गया। इसके अंतर्गत प्रति वर्ष क्रमश: दी जाने वाली सुरक्षा, स्वच्छता ,सर्वश्रेष्ठ उत्पादन समूह शॉपो,स्टोर डिपो आदि को भी समूह पुरस्कार, शील्ड प्रदान किए गए।

श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक ने सभी  पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी तथा कहा की आप सभी के कठिन परिश्रम,लगन,कार्यकुशलता और बुलंद हौंसले के साथ निरंतर प्रयास के सहयोग से चिरेका ने कई ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है,जिसके परिणाम पर हम सभी को गर्व है। यह सम्मान इस उपलब्धि का प्रतिफल है। आगे भी ऐसे ही गौरवशाली परिणाम की उम्मीद की अपील करते हुए आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।