Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

३० जून से बारबानी में दो दिवसीय हूल दिवस का होगा भव्य कार्यक्रम

सिद्धू कानू की प्रतिमा का होगा अनावरण व माल्यार्पण

BHARATTV.NEWS,ASANSOL: गुरुवार, 30 जून और शुक्रवार 1 जुलाई, 2022 को आदिवासी विकास विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के सहयोग से और बाराबनी ब्लॉक की पहल पर, काटानडांगा फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय हूल दिवस आयोजिन किया जायेगा। सबसे पहले समारोह परिसर में जुलूस निकाला जाएगा। इसके बाद विशिष्ट अतिथियों का स्वागत समारोह फिर उद्घाटन समारोह फ़िर हूल दिवस और इसके महत्व का विश्लेषण, उत्कृष्ट छात्रों एवं आदिवासी मेधाओं को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही , सांस्कृतिक कार्यक्रम, सिद्धू कानू की मूर्ति का अनावरण और माल्यार्पण स्वागत भाषण कार्यक्रम होंगे। शाम पांच बजे से पुरुष व महिलाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह होंगे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में राज्य के मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी , पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी एस अरुण प्रसाद, आसनसोल नगर निगम के मेयर सह विधायक बाराबनी विधान उपाध्याय, एडीडीए अध्यक्ष सह रानीगंज के विधयक तापस बनर्जी , दुर्गापुर पूर्व विधानसभा विधायक प्रदीप मजूमदार, जमुरिया विधानसभा विधायक हरेराम सिंह, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सह अध्यक्ष समीर विश्वास,एडीएम (सामान्य) डॉ. अभिजीत सेबले, एडीएम (जिला परिषद) प्रशांत राज शुक्ला, एडीएम (विकास) पश्चिम बर्दवान के संजय पाल, भूमि सुधार अधिकारी पश्चिम बर्दवान एडीएम संदीप टुडू, परियोजना निदेशक पश्चिम बर्दवान परमिता मंडल, दुर्गापुर के अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार चौधरी, आसनसोल के अनुमंडल पदाधिकारी अभिज्ञान पांजा , पिछड़ा एवं अंग्र्सर श्रेणी जिला कल्याण अधिकारी मालविका खटुआ, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद प्राचार्य तपश चक्रवर्ती, जिला परिषद उपाध्यक्ष असित सिंह, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद अध्यक्ष एमडी अरमान, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद अध्यक्ष गोकुल मंडल, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद खोकों मंडल, नियति हाजरा, सुजीत मुखर्जी, पूजा मडकी, करमाड बीडीओ सुप्रतिम प्रधान, बाराबनी प्रखंड पंचायत समिति की अध्यक्ष माला बौरी और बाराबनी पंचायत समिति के सहायक अध्यक्ष सुकुमार साधु मौजूद रहेंगे.