Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सितारे टूट रहे एक-एक करके

अग्निपथ में खलनायक बनकर सभी को हतप्रभ किया
मुस्कुराते रहे और इस तरह कैंसर को इस तरह नहीं होने दिया हावी
कल इरफान और आज ऋषि कपूर का निधन

एक और महान कलाकार गुरूवार को नहीं रहे। बालीबुड अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में 67 वर्ष के की आयु में निधन हो जाने से उनके फैंस और सितारों ने शोक जाहिर करना शुरू कर दिया। बुधवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने के बाद वह पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे। अमिताभ बच्चन ने ही पहले सुबह नौ बजकर 32 मिनट पर ट्वीट कर मौत की सूचना दी। उन्होने लिखा वो चले गए.. ऋषि कपूर… वो चले गए.. उनका निधन हो गया। मैं टूट गया हूं।

बताया जाता है कि परिवार की तरफ से शोक संदेश में कहा गया कि ऋषि कपूर का दो सालों तक इलाज चला और इस दौरान वे सदा खुष रहे। संदेश में ये भी कहा गया है कि दुनिया इस समय बहुत ही मुश्किल समय से गुजर रही है। ऋषि कपूर के घर वाले चाहते हैं कि लोग इस समय लागू कानून का सम्मान करते हुए उनकी अंतिम यात्रा में भीड़ न करें। ऋषि कपूर अपने जमाने के चॉकलेटी हीरो के रूप में जाने जाते हैं।

साल 2008 में ऋषि कपूर को फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया। ऋषि कपूर का जन्म 4 सितम्बर 1952 को मुंबई के चेंबूर में हुआ। ऋषि कपूर बॉलीवुड के शो मैन यानी राज कपूर के मंझले बेटे थे। ऋषि कपूर के दो भाई रणधीर कपूर और राजीव कपूर और दोनो ही बॉलीवुड अभिनेता रहे। ऋषि कपूर ने अपने करियर में 1973-2000 तक 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया । इन्होने बतौर सोलो लीड एक्टर 51 फिल्मों में अभिनय किया है। ऋषि कपूर अपने जमाने के चॉकलेटी हीरोज में से एक थे। उन्होने बॉलीवुड की कई रोमांटिक हिट फिल्में दीं। ऋषि ने अपनी पत्नी के साथ 12 फिल्मों में अभिनय किया है।

अभिनय की दुनिया में तहलका मचाने के बाद ऋषि ने निर्देशन में भी हाथ आजमाया। उन्होंने 1998 में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म आ अब लौट चलें निर्देशित की।
फिल्म अग्निपथ में उनके खलनायक के किरदार को देख सभी हतप्रभ रह गए। ऋषि को फिल्म अग्निपथ के लिए आईफा बेस्ट नेगेटिव रोल के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

खबर है कि ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर दिल्ली से थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मूवमेंट पास लेकर पिता के अंतिम दर्शन के लिए मुंबई आ रही है।

foto social media