Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सिकटिया डैम में नहाने गए पांच युवकों में से तीन की पानी में डूबने से मौत

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा: धनेश्वर सिंह। सिकटिया डैम में नहाने गए पांच युवकों में से तीन की पानी में डूबने से मौत हो गई। दो युवक किसी तरह तैर कर गहरे पानी से बाहर आने में सफल हो गए। यह दुखद दुर्घटना जामताड़ा जिला से सटे देवघर जिला के चितरा थाना क्षेत्र में स्थित अजय बराज डैम की है। बताया जाता है कि चितरा में नो दिवसीय यज्ञ मेला चल रहा है।

जिसे देखने के लिए दुमका जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र के सहारा गांव से पांच युवक यज्ञ मेला देखने को चितरा आया हुआ था।वे सब आज प्रातः मेला देखने के बाद चितरा से सिकटिया डैम नहाने के लिए चला गया था।
डैम में नहाने वक्त वे सब गहरे पानी में चले गए थे। जहां दो युवक डुबने लगा तो बाकी तीन यूवकों ने उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे कि एक युवक फिर डुबने लगा।यह देख शेष दो युवक किसी तरह तैर कर गहरे पानी से बाहर निकलने में सफल हो गये। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ग्ई और गोताखोरों को उन युवकों को ढूंढने में लगा दिया। बताया जाता है कि दो युवकों उज्वल कुमार और रजनीश कुमार की लाश गोताखोरों ने ढूंढ़ निकाला है। एक युवक की लाश अभी तक नहीं मिल पाया है। गोताखोरों द्वारा ढूंढने का प्रयास जारी है।