Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सालानपुर में फिर कोरोना हड़कंप

अब कालीपाथर में मिला कोरोना संक्रमित मरीज

सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र के अल्लाडी ग्राम पंचायत क्षेत्र के कालीपाथर में बुधवार शाम सालानपुर पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाये जाने पर उसे ले गये। मामले में सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली ने बताया कि पाजिटिव रिजल्ट आने के बाद उसे दुर्गापुर के सनका अस्पताल में भर्ति कराया गया हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जब्बा मियां बदला हुआ नाम वह महाराष्ट्र में काम कर रहा था कुछेक दिन पहले ही वह यहां अपने घर आया था। उसके बाद से घर पर ही था। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि हलाकि उसकी बेटी का ससुराल जेमारी के मुर्गीडांगा में हैं जहां वह घूमने गया था। जिसके बाद पुलिस जब्बार मियां की ट्रेबल हिस्ट्री की तलाश में जुट गयी है। अब आपका आसपास का क्षेत्र भी सुरक्षित नहीं बचा। यदा-कदा वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित लोग आपके आस पास के क्षेत्र में भी मिलने लगे हैं।

बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के दोनों प्रखंड बाराबनी तथा सालानपुर प्रखंड भी कोरोना से नहीं बच सका। पीछले बुधवार को सालानपुर ब्लॉक के उत्तरामपुर-जीतपुर ग्राम पंचायत के नेताजी कॉलोनी में हड़कम्प मच गया जब पता चला कि नेताजी कॉलोनी निवासी एक युवक हाल ही में मुंबई से घर आया था, सरकारी निर्देष के अनुसार अपने घर पर ही रह रहा था। जब उसका परीक्षण किया गया तो उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव दिखा और उन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस द्वारा दुर्गापुर साका अस्पताल ले जाया गया। जिसका दो दिनों बाद ही रिजल्ट नेगेटिव आ गया। चित्तरंजन की महिला ड्रेसर के साथ भी वैसा ही हुआ था पहले पोजिटिव फिर बाद में नेगेटिव परिणाम आया। file photo