Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले टीवी चैनलों पर लगे रोक

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा : सामाजिक कार्यकर्ता मुफ्ती मो सईद आलम कहते हैं कि देश में अधिक से अधिक व्यक्तियों को लुभाने एवं टीआरपी कमाने के चक्कर में कुछ मीडिया चैनलों द्वारा वैसे असामाजिक तत्व को निमंत्रण देते हुए डिबेट कराना जो सामाजिक समरसता बिगड़ने की बात करते हो कहीं न कहीं दंडनीय अपराध है। कुछ टीवी चैनलों द्वारा दो धर्मों के प्रवक्ताओं को आपस में लड़ाते हुए सामाजिक व्यवस्था पर जहर घोलना आज के लोकतांत्रिक व्यवस्था में रोजी-रोजगार बन चुका है. आलम यह है कि कहीं न कहीं सामाजिक समरसता बिगड़ने की बात करते हुए सभ्य समाज पर जहर घोलने की कोशिश हो उन पर माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा संज्ञान लेना अत्यंत ही जरूरी है। धर्म के नशे में मदहोश करते हुए दो समुदायों के बीच दरार पैदा करना वर्तमान भारतीय राजनीति का एक प्रमुख एजेंडा बन चुका है अतः ऐसे असामाजिक एजेंडे से दूर रहने की जरुरत है जो सांप्रदायिकता को बढ़ावा देता है। REPORT M.RAHMANI