मैथन जंगल में दो सांपों के जोड़े को देखकर लोगो की भीड़ उमड़ी वीडियो सोसल मीडिया में वायरल
BHARATTV.NEWS: मैथन में दो सांपों के जोड़े को देखकर जहा सैकड़ो लोगो की भीड़ लग गयी. वही नाग नागिन के इस जोड़े को देखने के लिए लोग झाडियो में एकटक टकटकी लगाये रहे। इसकी वीडियो सोसल मीडिया में वायरल होने लगी।
बताया जाता है की यहाँ सडक के किनारे दो विशालकाय सांप आपस में कई घंटे से आलिंगन कर रहे रहे थे। इस आलिंगन की
सुचना जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को मिली फिर क्या था यहाँ देखते ही देखते लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। छोटे बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग भी शामिल हो गए। सडक के किनारे झाडियो में सूखे पत्तीओं की आवाज सुनाई दी। यहाँ दो नाग और नागिन एक दुसरे से लिपटकर आलिंगन कर रहे थे। इसकी सुचना जब आसपास के लोगो को मिली तो वे भी इस रोमांचक दृश को देखने के लिए मौके पर उमड़ पड़े। यहाँ सांपों के आलिंगन को देखकर कई लोग विडियो भी बनाने लगे। बताया जाता है की सांपों के आलिंगन का यह दृश्य अक्सर सावन महीने या भादो के महीने में दिखाई पड़ते है। लेकिन मौसम के सुहाना होते ही सांपों का यह आलिंगन लोगो के लिए बेहद रोमांचक साबित होने लगा है। सांपों के लिपटकर नाचने का यह करतब कई घंटे तक चलता रहा और लोग यहाँ घंटो तमाशबीन बने रहे।












