कहीं रात्रि जागरण कार्यक्रम तो कहीं पर बुगी बुगी डांस का होगा आयोजन
जामताड़ा (फतेहपुर) : आज पंचमी तिथि को शिक्षा के देवी माता सरस्वती की आविर्भाव होने की तिथि है ऐसी लोगों की मान्यता है । इसलिए आज शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी और शिक्षा देने वाले शिक्षक दोनों वर्ग इस शिक्षा रूपी देवी को बड़े भक्ति भाव से और धूमधाम से सब कोई मनाते हैं।यह परम्परा शदियों से है।

इस उपलक्ष्य पर फतेहपुर जामताड़ा क्षेत्र के सभी गांवों और टोलों में यह पूजा बड़े धूम-धाम से लेकिन भक्ति भाव से किया जाता है। आज बस्ती पालाजोरी गांव में भी चार पांच जगह पर सरस्वती मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया। यहां उत्क्रमित उच्च विद्यालय पालाजोरी में बच्चों और शिक्षकों तथा अभिभावकों ने भव्य तरीके से शिक्षा के देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि आज शाम को विद्यालय परिसर में बच्चों के मनोरंजन हेतु बुगी बुगी डांस का आयोजन किया गया है। इसका लुत्फ बच्चों के साथ साथ शिक्षक और ग्रामीण अभिभावक भी उठायेंगे। मूर्ति विसर्जन कल शाम को किया जायेगा। प्रशासन की ओर से यहां पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगाया गया है।














