Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सरकार ने पिछडो को छलने का कार्य किया-तरुण गुप्ता

BHARATTV.NEWS: JAMTARA:आज जामताड़ा पुराना कोर्ट परिसर में आजसू पार्टी की ओर से एक दिवसीय उपवास सह धरना का कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष राजेश महतो की अध्यक्षता मैं की गई ।इस कार्यक्रम का संचालन जिला के महासचिव निमाई सेन ने किया। मौके पर सभी मंडलों के अध्यक्ष जितेंद्र मंडल, अशोक सिंह, वासुदेव गोस्वामी, राजकुमार पंडित, रंजीत यादव, रमेश पंडित ,नवीन वतस, अनवर सौदागर, आजय मंडल, कैलाश पंडित, मारकोस मरांडी, कार्तिक दत्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता आजसू के वरिष्ठ नेता तरुण गुप्ता ने कहा कि झारखंड में जबसे सरकार बनी, तब से इस प्रदेश में भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल उत्पन्न हो गया है ।

सरकार में आने से पहले हेमंत सोरेन ने अपने सभी संभा में नौजवानों को नौकरी और पिछड़ों को 27% आरक्षण देने की जो घोषणा और वादा किया था, इस वादा को सरकार ने रद्दी की टोकरी में फेंकने का काम किया है ।पिछड़ों को जो सम्मान मिलना चाहिए था उस सम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है ।आज प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक हर कर्मचारी पदाधिकारी बिना लिए कुछ काम नहीं कर रहा है ।गरीब लोग लाचार है। इतनी ठंड बहने के बाद भी गरीब और असहाय लोगों को कंबल तक नहीं दिया जा रहा है। इन सारी बातों को सरकार को संज्ञान में लेना चाहिए, नहीं तो आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों में उतर कर के आंदोलन को तेज करेगी। मौके पर महावीर सर्वागी, द्वारका पंडित, शिव लाल मंडल ,विजय मंडल, सुनील सोरेन, निरोध यादव, सफाउल अंसारी, प्रदीप रजक, नंदन साह, तारा लाल , मनोज भंडारी,दुलाल साहनी,सक्तिमान,बिकास भंडारी, प्रमोद मंडल,जीतेन्दर सुक्ला, चाँद ग़ांधी ,आनन्द दे के साथ सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित।