दबंगों ने रास्ते को कर लिया अतिक्रमण, ग्रामीणों को आने जाने में हो रही है परेशानी
जामताड़ा (फतेहपुर): फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के चापुड़िया पंचायत में आसनमोढ़ा टोला में रास्ते को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया है। इसके लेकर ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी फतेहपुर को न्याय दिलाने हेतु आवेदन दिया है। लेकिन आज तक रास्ते का समाधान नहीं हो पाया है।
ज्ञात रहे चापुडिया गांव के एक टोला आसनमोढ़ा है। जहां पचहत्तर प्रतिशत आबादी संथालों की और पच्चीस प्रतिशत आबादी यादवों की है। इस टोला में आने जाने के लिए कोई सरकारी रास्ता नहीं है। इस टोला से सटा हुआ बगल से होकर स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर मुख्य सड़क गुजरी है। गांव के लोग मुख्य सड़क तक आने जाने के लिए एक कच्ची सड़क का उपयोग वर्षों से करते आ रहे हैं। लेकिन यह कच्ची सड़क में कुछ जमीन जमाबंदी पड़ जाता है। गांव के लोग ने और भूतपूर्व पंचायत मुखिया ने गांव में क्ई पुल पुलिया बनवाये हैं। कच्ची सड़क पर मिट्टी मौरम का कार्य भी पूर्व के समय किया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते में कुछ जमाबंदी जमीन पड़ने पर जमीन मालिक से उसे थोड़ा जमीन रास्ता के लिए दान किया है। लेकिन उसका कोई लिखित कागज नहीं है। भूतपूर्व मुखिया के समक्ष गांव वालों ने मांगा था जिसे ज़मीन मालिक ने स्वीकार करते हुएरास्ता के लिए थोड़ा जमीन छोड़ दिया था। लेकिन अभी वर्तमान समय में गांव के कुछ लोगों ने वह रास्ता वाला जगह को अतिक्रमण कर मकान बना लिया है। जिससे गांव वालों को मुख्य सड़क तक आने जाने में क्ई तरह की कठिनाई होती है। गांव में तनाव उत्पन्न हो जाने पर लोग सहमें हुए हैं। ग्रामीणों ने इसको लेकर अंचल अधिकारी को आवेदन दे चुके हैं। फिर भी गांव वालों को न्याय नहीं मिल पाया है।
इस संबंध में अंचल अधिकारी पंकज कुमार से अब तक की कार्रवाई के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच होने के बाद कार्रवाई होगी। इस गांव के लिए केवल इतना ही परेशानी नहीं है बल्कि इस टोला से बाहर आने जाने के लिए कोई भी और किसी भी दिशा में कोई सरकारी रास्ता नहीं है।इसको लेकर क्ई बार गांव वालों की समस्या को समाचार पत्रों ने प्रकाशित भी हो चुका है।














