नामुपाड़ा में बजरंगबली का बनेगा भब्य मंदिर: तरुण गुप्ता
BHARATTV.NEWS,JAMTARA: आज जामताड़ा नगर पंचायत स्थित नामुपडा में आधा अधूरा पडा हुआ, बजरंगबली मंदिर का फिर से निर्माण की प्रक्रिया की आधारशिला आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता की उपस्थिति में गांव के बुजुर्ग हराधन बावरी की हाथों से कार्य का प्रारंभ किया गया ।
इस मौके पर नामुपडा गांव के सभी बड़े बुजुर्ग महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित थे। लोगों को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता ने कहा कि मैं पहले भी आप लोगों के बुलावे पर नामुपडा के इस मंदिर प्रांगण में उपस्थित हुआ था। उस समय इस मंदिर के अधूरे कार्यों को देख कर मुझे लगा की हम लोगों की आस्था के प्रभु बजरंगबली बिना छत के यहां पर विराजमान है और हम सभी मनुष्य प्रभु बजरंगबली की कृपा से छत के नीचे रहते हैं ,ऐसे समय में हम लोगों का धर्म बनता है कि सब का सहयोग लेकर इस अधूरे मंदिर का भव्य निर्माण कराया जाए ,आज मंगलवार का दिन प्रभु हनुमान का दिन था इसलिए हराधन बावरी की उपस्थिति में हमने आज इस कार्य को प्रारंभ कराने का आप सभी के सहयोग से शुरू किया है ।मुझे विश्वास है सभी लोगों के सहयोग से यहां पर प्रभु हनुमान जी का भव्य मंदिर बनेगा और लोग प्रत्येक दिन अपने आस्था के इस देवता का दर्शन करके अपने कार्यों का शुभारंभ करेगा। आज भी इस दलित वस्ती, विकास के लिए तड़प रहा है और रोजगार के लिए यहां के नौजवान भटक रहा है! इन समस्याओं का समाधान ढूंढना होगा और यहां के नौजवान लड़कों को रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा !यहां पर लोग प्रत्येक दिन कार्य करके अपने जीवन यापन करते हैं उनकी कठिनाइयों का समाधान कैसे हो इन समस्याओं का समाधान हमें मिलजुल कर के ढूंढना पड़ेगा ।आज इस भव्य मंदिर के निर्माण के मौके पर मैं सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद देता हूं। मौके पर पांचो बावरी हराधन बावरी पिंटू यादव संतोष सिंह साजिद अंसारी सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।














