Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

संयुक्त दल ने छापेमारी कर 50 टन अवैध कोयला जप्त किया

BHARATTV.NEWS, CHITRA: देवघर जिले में संचालित एकमात्र कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान एसपी माइंस के सुरक्षा विभाग, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार को संयुक्त रुप से छापेमारी अभियान चलाया। इसमें खून गांव के समीप भंडारण किया हुआ लगभग 50 टन अवैध कोयला जप्त किया ।
इस संबंध में कोलियरी के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली कि कोयला चोरों ने आठ व दस नंबर खदान से कोयला चोरी कर बड़ी मात्रा में खून गांव के समीप भंडारण किया है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा विभाग और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सतर्क किया गया। छापेमारी के लिए स्थानीय थाने पुलिस से सहयोग मांगी गई। चोर भंडारण किया हुआ कोयला साइकिलों व बाइक से ढुलाई करने वालों को बेचने वाले थे। इसके पूर्व ही केंद्रीय औद्योगिक बल के सहायक समादेष्टा आदित्य कुमार, एसआई वरुण त्यागी, स्थानीय थाने के एएसआई बबलू कुमार, सुरक्षा विभाग के एसआई रुपेश मिश्रा, एस आई अनूप कुमार, एएसआई अब्दुल समद, इसी विभाग के चंदन सिंह, एसके ताजुद्दीन, गृह रक्षा वाहिनी के जवान समेत सभी विभागों के बल ने अवैध भंडारण वाले इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। कोयला चोर छापेमारी दल के हत्थे चढ़ते कि उसके पहले सभी फरार हो गए। लगभग एक घंटा अवैध कोयले को पोकलेन मशीन से जमा किया गया। उसे लादकर कोलियरी के कोल डंप में जमा कर दिया। बताते हैं कि चालू वित्त वर्ष में कोयला चोरों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई संयुक्त दल ने की।