BHARATTV.NEWS, रानीगंज। रविवार को रोटरी क्लब इंटरनेशनल रानीगंज की तरफ से रोटरी भवन में शिक्षक दिवस के तहत श्री गुरु नानक विद्यालय के शिक्षक पुरुषोत्तम गुप्ता एवं सेला सलूजा महिला शिक्षिका को सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब के पदाधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर संस्था की तरफ से 2 शिक्षकों का हम लोगों ने सम्मान किया है।

डॉ गुप्ता ने कहा कि शिक्षक का हमारे जीवन में काफी महत्व है हमारे प्रतिभा को उजागर करने के लिए एवं अपना मुकाम हासिल करने के लिए शिक्षक का सबसे बड़ा योगदान होता है जीवन में शिक्षक हमारे गुरु हैं उनका सम्मान करना हमारा परम धर्म है। इस अवसर पर शिक्षक पुरुषोत्तम गुप्ता एवं शिक्षिका सैला सलूजा ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा सम्मान पाकर आज हम लोग भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हमारा हौसला अफजाई करके पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा हमें इसके लिए हम इनका विशेष धन्यवाद देते हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अलंकार साव, दीपक संथालिया, केतन अंबानी, मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट स्मिथ झुनझुनवाला ने कहा कि रोटरी क्लब इंटरनेशनल रानीगंज शाखा का नाम सामाजिक कार्यों के लिए रोटरी इंटरनेशनल तक प्रसिद्ध है विभिन्न तरह के सामाजिक एवं सेवा के कार्य निरंतर आयोजित करके संस्था के सभी सदस्य अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर संस्था द्वारा विगत कुछ दिन पहले हुए स्कूली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।





