Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

शाहबजादे ने बालीबुड ही नहीं हालीबुड में भी लोहा मनवाया

शाहबजादे ने बालीबुड ही नहीं हालीबुड में भी लोहा मनवायामुम्बई। बालीबुड के जाने माने अभिनेता इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। कैंसर से पीड़ित 54 वर्षीय अभिनेता को 2016 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था। उसके बाद उनका एक साल तक विदेश में इलाज चला। इरफान की इंग्लिश मीडियम मार्च में रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म के प्रचार अभियान में नहीं दिखे थे क्योंकि उनका शरीर बीमार था। हालांकि कोरोना के कारण लाॅकडाउन आते ही फिल्म पर इसका प्रभाव पड़ा। बालीबुड के स्टार अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इरफान खान की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए बुधवार को ट्वीट कर कहा कि एक अविश्वसनीय प्रतिभा, एक महान सहयोगी सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता, हमें बहुत जल्द छोड़ दिया। इरफान के लिए एक विशाल प्रार्थना और दुआ की ।

2004 का फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार भी प्राप्त हुआ

इरफान अली खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ। हिंदी-अंग्रेजी फिल्मों और टेलीविजन के एक कुशल अभिनेता रहे। उन्होंने मकबूल, हासिल, द नेम सेक, रोगी, द वारियर जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। 2004 में फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। 30 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया हॉलीवुड में भी उन्होंने अपना लोहा मनवाया।