घरों में ही नमाज पढ़े जाएंगे

ओम प्रकाश शर्मा, मिहिजाम। बकरीद को लेकर मिहिजाम थाना परिसर में थाना प्रभारी सुमन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुए।् बैठक में आगामी बकरीद के त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे से मनाने की बात कही गई। पुलिस.प्रशासन द्वारा शांति समिति और लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने और शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील किया गया।
शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि सभी पर्व त्योहारों का मकसद होता है खुशहाली लाना। अब तक मिहिजाम नेें हर पर्व त्यौहार को भाईचारे और सूझबूझ का परिचय दिया है और इस बार भी ऐसा ही होगा। बिना भेदभाव के लोग बकरीद का त्यौहार अपने घरों में मनायेंगे। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से शांति व्यवस्था भंग करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
शांति व्यवस्था कायम करने में समिति और लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस प्रशासन को दें। और अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की।् साथ ही सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी बिना सोचे.समझे फारवर्ड न करें। सोशल मीडिया में आपत्तिजनक मैसेज फैलानेवालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में अमन चैन ने बिगड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इस सबंध में मुस्लिम समाज के वरिष्ट गणमान्य हाजी रजाउल रहमान ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन के दिये निर्देशों का हमारा समाज पालन करेगी। बकरीद का त्यौहार तीन दिनों तक चलेगा। एक अगस्त से तीन अगस्त तक त्यौहार का दिन निर्धारित है। हमने सभी से अनुरोध किया है कि सभी अपने अपने घरों में ही नमाज अदा करेंगे। मौके परनगर परिषद् के उपाध्यक्ष र्शति देवी, राजेन्द्र शर्मा, दानिश रहमान, गुड्डू सिंह,कुदुस अंसारीसहित अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे।















