शराब कारोबारी से हुई पूछताछ

धनबाद/जामताड़ा। राज्यभर के कई जिले में एकसाथ बुधवार को शराब की दुकानों में छापेमारी किये जाने से हड़कम्प मच गया। धनबाद जिले के शराब की दुकानों में भी स्टॉक चेक करने और कालाबाजारी पर नकेल कसने के लिए दंडाधिकारी की नियुक्ति कर शराब की दुकानों में सघन जांच एवं छापेमारी की गई। वहीं जामताड़ा जिले के मिहिजाम में भी शराब कारोबारी के दुकानों में छापामारी की गई।


मामले को लेकर बुधवार को मिहिजाम थाने में दर्जनभर प्रत्रकार पुलिस से जानकारी लेने थाना पहुंचे लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। मिहिजाम थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि हम अभी बाहर हैं हमारे वरीय पदाधिकारी से पूछ लिजिए। वहीं पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। रेड भी हो रहा है। पुलिस अल्कोहल के दुकानों की जाचं कर ही है।














