Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

वॉयस फाउंडेशन ने कंप्यूटर के माध्यम से छात्र- छात्राओं को नौकरी पाने की अहम् जानकारी दी

छात्रों को सहीं रास्ता पर लाना हमारा कर्तव्य


ओम शर्मा , मिहिजाम WWW.BHARATTV.NEWS: कुर्मिपाड़ा स्थित भोएस फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित (मराछो देवी कम्प्यूटर शिक्षा योजना) में सोमवार को संयोजक क्लास समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 240 छात्र – छात्रा शामिल थे। भोएस फ़ाउंडेशन के प्रबन्धक अभय कुमार शर्मा और अमित कुमार शर्मा ने Common DCA, Tally, Multimedia और Typing के Trick Class से सम्बंधित महत्वपूर जानकारी दी जिसमें कम्प्यूटर के सरकारी और गैर नौकरी पाने के लिये उपाय एवं सुझाव भी दिये गए कि छात्र किस प्रकार कम समय में आगे बढ़ कर आर्थिक रुप से मज़बूत हो पाये। साथ ही टैली सिखना बहुत जरूरी है इसके बारे मे जानकारी दिया और टाइपिंग कैसे करे जिससे कि सरकारी जॉब मिल पाये। इसके साथ ही प्रबंधक ने बताया की छात्रों को सहीं रास्ता पर लाना हमारा कर्तव्य है। भोएस फ़ाउंडेशन मे सिर्फ मिहिजाम के ही छात्र नही बल्कि आस–पास के भी जगह जैसे जामताड़ा और नाला के भी छात्र कम्प्यूटर शिक्षा लेने आते है। भोएस फ़ाउंडेशन का उद्देश गरीब छात्र- छात्रा को उच्च कम्प्यूटर शिक्षा दे कर आर्थिक रुप से मज़बूत करना है।

यदि आप टैली का कोर्स कर लेते है तो आपको इसके बहुत से फायदे मिलते है:

टैली कोर्स करने से आप कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग की जानकारी प्राप्त कर लेते है।
यह कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी कंपनी में जॉब कर
सकते है। अधिकतर कंपनियां अपने यहाँ एकाउंटेंट को हायर करती है।
इस कोर्स को करने के बाद आप कहीं पर नौकरी करके अच्छा वेतन भी प्राप्त कर सकते है।
अगर आप बिज़नेस करते है और आपने टैली कोर्स किया है तो आप बिज़नेस की फ़ाइनेंशियल पोजीशन को अच्छे से स
मझ सकते है।