जामताड़ा फतेहपुर: जामताड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत बेआधनबाद गांव में एक क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया था जिसका फाइनल मैच था। जहां कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, और स्थानीय विधायक इरफान अंसारी भी उपस्थित रहे। कृषि मंत्री ने फाइनल विजेता टीम को और उप विजेता टीम को मोटरसाइकिल पुरस्कार स्वरूप दिया गया। कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक ने खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि झारखण्ड सरकार बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सीधी नौकरी में बहाली कर रही है।वह चाहे जो भी किस्म का खेल क्यों न हो। मैदान में काफी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शकों की भीड़ इकट्ठी थी।













