Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

वीर शहीदों की स्मृति में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने रखा दो मिनट का मौन; दी गई श्रद्धांजलि

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में भारत के स्वंतत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में शहीद दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रधान माझी, जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी विनोद कुमार एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।वहीं इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा ने सभी को संबोधित करते हुए शहीद दिवस मनाए जाने की प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए कहा। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों

याद में एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के रूप में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी सहित स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों के अथक प्रयास एवं सैकड़ों कुर्बानियां देने के उपरांत हमें आजादी मिली। जिसमें हमारे देश के महापुरुषों सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने कहा कि आइए आज वीर शहीदों के शहादत को नमन करते हुए उनके बताए हुए मार्गों का अनुसरण करें।
वहीं इसके उपरांत उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा के द्वारा एसबीआई मुख्य शाखा के समीप स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रधान माझी, जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य के द्वारा भी पुष्प अर्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

जिला स्तरीय एवं प्रखंड कार्यालयों में वीर शहीदों की स्मृति में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने रखा दो मिनट का मौन धारण कर दी गई श्रद्धांजलि

जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों एवं जिला स्तरीय विभिन्न कार्यालयों में भारत के स्वंतत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसी क्रम में फतेहपुर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मुकेश बाउरी की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 30 जनवरी 1948 का दिन भारत के इतिहास का वह दिन है जिसे भूलाया नहीं जा सकता। क्यों कि गांधी जी आज के दिन शहीद हुए थे। लेकिन उनकी अमर आत्मा जो विश्व में मानवता का जो संदेश दे गई उसका मूल्य कभी कम नहीं होगा।