विभाग की लापरवाही और ठीकेदार ने घटिया तरह से सड़क का निर्माण कार्य किया होगा

BHARATTV.NEWS: विन्दापाथर (फतेहपुर) फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत चापुड़िया पंचायत के पहाड़ गोड़ा गांव एक ऐसा गांव है जहां केवल संताल आदिवासी और दलित हरिजन रहते हैं।उसी पहाड़ गोड़ा गांव से होकर एक ग्रामीण पक्की सड़क गुजरी है जो स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर से जुड़ती है। यह सड़क पहली बार पक्कीकरण 2014 हुआ था। तब रविन्द्र नाथ महतो यहां के विधायक थे। उन्हीं के हाथों इस सड़क का शिलान्यास किया गया था। आज फिर वही रविन्द्र नाथ महतो क्षेत्र के विधायक और झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष हैं। इतने कम समय में यह सड़क चलने लायक नहीं रहा है विभाग की लापरवाही और ठीकेदार ने घटिया तरह से सड़क का निर्माण कार्य किया होगा कि कुछ दिनों के बाद ही सड़क पर नुकीले पत्थर निकलने लगी। आज इस सड़क पर लोगों को चलना भी मुश्किल हो गया है।
ज्ञात रहे यह ग्रामीण सड़क क्ई गांव को जोड़ती है। लायबनी गांव,लायजोरी गांव, पहाड़ गोड़ा गांव से होकर पालाजोरी गांव में आकर मुख्य सड़क स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर से जुड़ती है। सड़क तीन किलोमीटर लगभग अति जीर्ण सीर्ण हो गई है। इस सड़क पर दोपहिया, चारपहिया, भारी वाहन, साईकिल, बैलगाड़ी जैसे सवारी गाड़ी आवागमन करती है। लेकिन वर्तमान समय में यह सड़क काफी दुखदाई बनी हुई है। राहगीर,स्कूली बच्चे को इस सड़क पर चलने में डर लगता है। सड़क पर इतनी नुकीले पत्थर उभरे हुए हैं कि साईकिल तो क्या पैदल भी चलने से रूह कांप जाती है।
ग्रामीणों की मांग है कि यह सड़क अविलंब मरम्मत हो।क्ई बार इस सड़क को लेकर समाचारपत्रों में भी लोगों की आवाज दी है। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। झारखण्ड सरकार और जिला प्रशासन से स्थानीय लोगों की यह महत्वपूर्ण मांग है कि यह सड़क शीघ्र मरम्मत हो।














