त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित्त वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र एवं पुनर्मतदान हेतु नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह, जामताड़ा को चिन्हित कर राज्य निर्वाचन आयोग के अनुमोदन हेतु भेजा गया था। जिसे राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड रांची द्वारा अनुमोदित कर लिया गया है।
वज्रगृह एवं मतगणना से संबंधित द्वितीय एवं चतुर्थ चरण के निर्वाचन संबंधित कार्य नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह, जामताड़ा में किए जायेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपयुक्त जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज द्वारा दिनांक 18.05.2022 से निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक उक्त भवन एवं परिसर को निर्वाचन कार्य हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 की उप धारा (I) (ए) के तहत अधिग्रहण हेतु आदेश जारी किया गया।
द्वितीय चरण हेतु दिनांक 18.05.2022 से एवं चतुर्थ चरण हेतु दिनांक 26.05.2022 से मतदान समाप्ति तक जिला अंतर्गत सभी संबंधित मतदान केंद्रों को संसाधनों एवं उपस्करों सहित किया गया अधिग्रहण; जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त द्वारा आदेश जारी
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड द्वारा जिले के सभी मतदान केंद्रों की सूची पर स्वीकृति प्रदान किया गया है।
जिसमे द्वितीय चरण में 19.05.2022 के मतदान हेतु नारायणपुर, करमाटांड़ विद्यासागर एवं फतेहपुर प्रखंड तथा चतुर्थ चरण में दिनांक 27.05.2022 के मतदान हेतु जामताड़ा, नाला एवं कुंडहित प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों को संसाधनों एवं उपस्करों सहित द्वितीय चरण के तीनो प्रखंडों हेतु 18.05.2022 से तथा चतुर्थ चरण के तीनो प्रखंडों हेतु 26.05.2022 से मतदान समाप्ति तक निर्वाचन कार्य हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 की उपधारा (I) (ए) के तहत अधिग्रहण करने का आदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) द्वारा जारी किया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के दूसरे चरण में होने वाले निर्वाचन के निमित्त नाम निर्देशन से संबंधित दिनांक 22.04.2022 की विवरणी इस प्रकार हैः-
प्रखण्ड:- नारायणपुर
∆ जिला परिषद सदस्य पद के लिए आज दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संख्या : 02
∆ पंचायत समिति सदस्य पद के लिए आज दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संख्या : 07
∆ ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए आज दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संख्या : 06
∆ ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए आज दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संख्या : 25
प्रखण्ड:-करमाटांड
∆ जिला परिषद सदस्य पद के लिए आज दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संख्या : 02
∆ पंचायत समिति सदस्य पद के लिए आज दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संख्या : 03
∆ ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए आज दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संख्या : 02
∆ ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए आज दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संख्या : 14
प्रखण्ड:- फतेहपुर
∆ जिला परिषद सदस्य पद के लिए आज दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संख्या : 00
∆ पंचायत समिति सदस्य पद के लिए आज दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संख्या : 04
∆ ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए आज दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संख्या : 09














