आज शनिवार को पूर्ण सादगी और श्रद्धाभाव से सम्पन्न हुआ

ओम प्रकाश शर्मा।, मिहिजाम। मिहिजाम आर्ट क्लब द्वारा गणेश पूजा का आयोजन मिहिजाम के राजकीय बेसिक स्कूल प्रांगण में आज शनिवार को पूर्ण सादगी और श्रद्धाभाव से सम्पन्न हुआ। आज के पूजा में लाॅकडाउन और कोरोना चलते लोगों की भीड़ और चहल पहल नदारद रही। हलाकि पूजा पूर्ण आस्था के साथ सम्पन्न हुआ। पिछले साल पूजा महोत्सव 2 अगस्त से लेकर 5 अगस्त तक चला था। इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांसकृतिक कार्यक्रम हुए थे। 6 अगस्त को प्रतिमा का विसर्जन किया गया था । पंडाल का निर्माण नियामतपुर के कारीगरों द्वारा किया गया था और गणेश प्रतिमा सालानपुर जेमारी के मूर्तिकार शष्ठि पाल ने निर्माण किया था। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूजा हिलरोड मोड़ से हटाकर बेसिक स्कुल में कर दिया गया था। 2019 में इस मौके पर स्कूल परिसर में मेला पूरी तरह से लगा था। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिये सभी प्रकार के दुकानें लगायी गयी थी।
सालानपुर रूपनारायणपुर में भी धूमधाम से हुआ था पूजा,पिछले साल की पढ़े रिपोर्ट
चित्तरंजन/मिहिजाम। गणेश चतुर्थी का महोत्सव रूपनारायणपुर में भी धूमधाम से मनाया गया । अमरा को जन व्यवसायी समिति की ओर से गणेश पूजा का आयोजन किया गया। पूजा का आयोजन डाबर मोड़ स्टेशन रोड संलग्न आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग पर पंडाल बनाकर किया गया। यहां कमेटी के सचिव बंटी राय को बनाया गया है। वहीं न्यू स्टार क्लब इस बार गणेश पूजा मंगलवार को करेगा। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ट नेता रहे धरम कर्मकार के घर के पास गणेश पूजा मंगलवार 3 अगस्त को मनाया जाएगा। पूजा कमेटी के अध्यक्ष गुरुदयाल सिंह ने बताया कि पूरे सालानपुर में कुल 10 जगहों पर गणेश पूजा का आयोजन किया गया है जिसमें से कुछेक जगहों पर सोमवार को पूजा हुआ बाकी मंगलवार को होगा। कहा कि हमारे क्लब का इस साल 10 वां गणेशोत्सव कार्यक्रम है। सूर्योदय के हिसाब से मंगलवार को पूजा हो रहा है। रूपनारायणपुर पिठाकियारी सबूज संघ क्लब की ओर से गणेश पूजा का आयोजन किया गया। यहाँ पूजा समिति के अध्यक्ष रवि शंकर को बनाया गया।















