डॉक्टरों की प्रतिबद्धता वास्तव में असाधारण

सालानपुर। विश्व चिकित्सक दिवस पर जगह जगह चिकित्सकों को बुधवार को सम्मानित किया गया। सालानपुर प्रखंड के प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डाॅ.अमरेश माजी तथा सुब्रतो सीट सहित अन्य चिकित्सकों को साल ओढ़कार लायन्स के सदस्यों ने सम्मानित किया।

इस मौके पर आइ केयर के संचालक सुखमय कुम्भकार, नीतिश चैधरी ने बताया कि राष्ट्रीय डॉक्टरों का दिन चिकित्सकों के व्यक्तिगत जीवन और समुदायों में योगदान को मान्यता देने के लिए मनाया जाता है। दिन को चिह्नित करने के लिए उपयोग की जाने वाली स्मरणोत्सव की घटना के आधार पर तिथि राष्ट्र से राष्ट्र में भिन्न हो सकती है। कुछ देशों में दिन को छुट्टी के रूप में चिह्नित किया जाता है इस चुनौतीपूर्ण समय में राष्ट्र को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए हमारे डॉक्टरों की प्रतिबद्धता वास्तव में असाधारण है ।















