Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

रोचक और ज्ञानपरक सवालों ने प्रतिभागियों का मनोरंजन और ज्ञानवर्द्धन किया

चित्तरंजन रेलइंजन कारखानाप्रेस विज्ञप्तिचिरेका में “प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता” का आयोजन

चित्तरंजन:  चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) के तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र स्थित बधवार भवन सभागार में आज 22 सितंबर 2020 को राजभाषा पखवाड़ा के तहत “प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। राजभाषा विभाग, चिरेका द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में चिरेका में कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मचारी प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगित के दौरान पूछे गये विभिन्न रोचक और ज्ञानपरक सवालों ने प्रतिभागियों का मनोरंजन और ज्ञानवर्द्धन किया। सभी प्रश्नों के जवाब के लिए निश्चित समय निर्धारित किए गये थे। खंडवार वर्गीकृत बहुवैकल्पिक इस प्रतियोगिता में शामिल ऑडियो वीडियो राउंड की सभी ने सराहना की। इस मौके पर कोविड-19 सतर्कता के बाबत निर्धारित सुरक्षा मानदंडों का भी पालन किया गया। क्विज के सफल संचालन में राजभाषा विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने सक्रिय योगदान दिया।