Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

रेजांगला शौर्य दिवस पर राष्ट्रपति के नाम यादव महासभा ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

दुमका। रेजांगला शौर्य दिवस के अवसर पर ‘अहीर रेजिमेंट हक है हमारा’ के नारे को बुलंद करते हुए प्रांतीय यादव महासभा के बैनर तले शनिवार यादव महासभा के सैकड़ों लोग शहर के डीसी चौक में उपस्थित होकर आंदोलन की शुरुआत किया।
इस दौरान प्रांतीय यादव महासभा के सदस्यों ने शनिवार को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम का ज्ञापन उपायुक्त दुमका सौंपा। इसके पूर्व प्रांतीय यादव महासभा के सदस्य वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने एवं अहीर रेजिमेंट गठन की मांग को लेकर समाज के लोग डीसी चौक पहुंचे और समाहरणालय तक प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते नजर आए। और सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया। इसकी प्रतिलिपि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी भेजा गया है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, बरुण यादव, डॉ अमरेंद्र कुमार यादव, शिवनारायण दर्वे, सुरेन्द्र यादव, कंचन यादव उदयकांत यादव, विकास चन्द्र महतो, गया प्रसाद यादव, आरके दर्वे, गौतम यादव, मुन्ना कुमार यादव, बसंत कुमार, विवेक कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।