प्रमोद पंडित बने राजद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष
BHARATTV.NEWS, दुमका। राष्ट्रीय जनता दल का 26 वां स्थापना दिवस समारोह यज्ञ मैदान दुमका में बरिष्ठ नेता देवीशल हांसदा के अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम पार्टी के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पार्टी का ध्वज फरहा कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने यज्ञ मैदान में पौधारोपण कर प्रकृति को हरा भरा रखने का संकल्प लिया।


वक्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष बिहार तेजस्वी यादव के संदेशों को साझा किया।
प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा कि ने कहा की 26 वर्षों के दौरान पार्टी ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन दल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखने का काम नहीं किया है। जनमुद्दों पर आंदोलन करते हुए वंचित समाज, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं आदिवासी भाइयों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए राजद हमेशा मुखर रही है। प्रदेश सचिव जीतेश कुमार दास ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के सफल दिशा निर्देश में आज राजद का संगठन देश के सभी प्रदेशों में है और हमारे नेता समाज के अंतिम पायदान के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने में सफल रहै हैं।
राजद नेता देवीशल हांसदा ने कहा कि राजद हमेशा पिछड़ा दलितों अल्पसंख्यकों एवं आदिवासियों का हितेषी रहा है सही मायने में पूरे देश में लालू प्रसाद ही एक ऐसा नेता है जो वंचितों को आवाज देने का काम किया है।
राजद नेता जयकांत जयसवाल ने कहा कि लालू जी के विचारधारा के कारण राजद का जनाधार कई प्रदेशों में है। संप्रदायिक शक्ति के लोग चाहे लालू जी को कितना परेशान कर ले लालू जी अपने सिद्धांत से समझौता नहीं कर सकते हैं। कार्यकारी नगर अध्यक्ष कंचन यादव ने कहा कि दुमका शहर के सभी वार्डों में अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी में शामिल किया जा रहा है।
प्रदेश सचिव प्रवीर कुमार वर्मा व जितेश कुमार दास की उपस्थिति में सदस्यता अभियान को गति देने के लिए सर्वसम्मति से युवा नेता प्रमोद पंडित को राजद का कार्यकारी जिलाध्यक्ष चुना गया।
इस मौके पर दर्जनों लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया जिसमें जामा से उदेश्वर मोहली, मयंक रंजन, निरंजन पंडित, दुमका से संदीप कुमार, किशोर मंडल, कुणाल कुमार, सरैयाहाट से अमरेन्द्र कुमार, विवेकानंद यादव सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में हरि मंडल उर्फ झारखंडी लालू, युवा जिलाध्यक्ष मोहम्मद अली, छात्र नेता अदिति नंदन, अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश सचिव अफरोज आलम, जामा प्रखंड अध्यक्ष राम सुंदर पंडित, बासुकीनाथ नगर अध्यक्ष छतीस महतो, मसलिया प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राउत, रानीश्वर प्रखंड अध्यक्ष जयदेव गोराई, काठीकुंड प्रखंड अध्यक्ष जुलकर अंसारी, दुमका प्रखंड सचिव पंकज कुमार, शेष कुमार, राम मरांडी, अनिल पंडित, संतोष मंडल, वीरेंद्र यादव, मोहम्मद काशिफ, आदित्य प्रकाश राही, विनय कुमार, गौतम कुमार, मोहम्मद तहसीर, आसमा बीबी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। REPORT: OM SHARMA













