
रूपनारायणपुर में बांटे गये मास्क तथा सेनिटाइजर
जामताड़ा। सोमवार आज का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण था। राखी पूर्णिमा, सावन का अंतिम सोमवारी दोनों एक साथ जिसके कारण मंदिरों में भीड़ भी उमड़ पड़ी। वहीं बंगाल के आसनसोल अनुमंडल में सभी दुकानें खुल जाने से भी बाजारों में लोगों की भीड़ थी। क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिशेक किया।

वहीं आज देशभर में भाई.बहन का प्रमुख त्योहार रक्षाबंधन मनाया गया। भाई.बहन के प्यार के प्रतीक इस त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा। इस बार रक्षा बंधन पर शताब्दी में पहली बार चतुर्योग में रक्षा बंधन होने के कारण भाई बहनों के लिए यह बहुत ही फलदायी योग साबित हुआ। रक्षाबंधन के इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने देशवासियों को बधाई दी। इस साल सावन के आखिरी सोमवार पर सावन पूर्णिमा व श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बनने की बात बतायी गई।

वहीं रूपनारायणपुर के नांदनदिक हाॅल में राखी के मौके पर सरकारी कार्यक्रम में लोगों को मास्क और चाॅकलेट बांटे गये। वहीं आज सुबह 11 बजे रूपनारायणपुर बस स्टैंड के सामने बंगीय साक्षरता प्रसार समिति द्वारा समाचारपत्र विक्रेताओं को मास्क, सेनिटाइजर, विस्कुट, हैंडस ग्लाॅवस आदि दिये गये। मौके पर बिश्वजीत घोष, शैबाल सेनगुप्ता आदि उपस्थित थे
















