Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मोदी को मांग पत्र सौंप कर गया जी, मां मंगला गौरी एवं बोधगया को मिलाकर विश्व स्तरीय कॉरिडोर निर्माण करवाने की मांग

OM SHARMA ,BHARATTV.NEWS,GAYA: बिहार भाजपा के वरीय नेता,गया टाउन के लगातार आठ बार से विधायक एवं बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गया एयरपोर्ट पर देश के यशस्वी, कर्मयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मांग पत्र सौंप कर गया जी, मां मंगला गौरी एवं बोधगया को मिलाकर विश्व स्तरीय कॉरिडोर निर्माण करवाने की मांग रखा है। माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा अतः सलिला फल्गु नदी किनारे विष्णु धाम मोक्ष की भूमि गया जी में अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए प्रत्येक दिन 15 से 20 हजार लोग आते हैं। वहीं भगवान बुद्ध की ज्ञान की नगरी बोधगया में भी प्रत्येक वर्ष देसी और विदेशी भक्तजनों के आने का सिलसिला लगातार होता है।वर्ष 2022 में 13 लाख तीर्थ यात्री गयाजी में आए तो वहीं वर्ष 2023 में 15 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने गया जी में आकर विष्णु धाम गया में अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया। पूरे वर्ष में 50 लाख लोगों का आगमन होता है। गया जी में देशी पर्यटक 10,37,085 विदेशी पर्यटक 96,328 बोधगया में देशी पर्यटक 19,60,909 विदेशी पर्यटक 87,899 पितृपक्ष में देसी श्रद्धालु 26 लाख 42 हजार 650 और विदेशी श्रद्धालु 41,092 पिछले वर्ष आए थे। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए,विभिन्न धर्मो के धर्माब्लांबी के लिए कठिनाइयां होती रहती है। गया जिला अपने स्तर से अधिकतम व्यवस्था करने की हर वर्ष प्रयास करता है,जो कि ना काफी होता है। अगर केंद्र के द्वारा आर्थिक मदद से विश्व स्तरीय कॉरिडोर बनता है तो गया जी एवं बोध गया दोनों जगह श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं सहना पड़ेगा, साथ-साथ स्थानीय निवासी को भी भीड़ की जाम सहित अन्य समस्या से निजात मिलेगा। इस कॉरिडोर के बन जाने से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं,तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। तीर्थ यात्रियों,श्रद्धालुओं,पर्यटकों को गया जी और बोधगया आने-जाने वाले पथों में सुगमता,जन सुविधा केंद्र सहित अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। गया जिला को राजस्व में होगी वृद्धि। स्थानीय लोगों सहित आने वाले लोगों की कठिनाई होगी दूर।