जामताड़ा : झारखंड में सातवें और अंतिम चरण में संथाल परगना की तीन लोकसभा सीट दुमका, गोड्डा और राजमहल में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है। इसके तहत आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने जामताड़ा में दुमका लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। जबकि जामतारा के नारायणपुर प्रखंड में चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन पहुंचे। जिसके कारण पुरे जामतारा जिले भर में रविवार का दिन राजनीतक सरगर्मी तेज रही। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने जेएमएम और कांग्रेस पर तुष्टिकरण करने की राजनीति करने का आरोप लगाया। दुमका लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा के लिए आजसू सुप्रीमो जामताड़ा में ग्राम प्रभारी सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए मतदाताओं को एनडीए के प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सुदेश महतो ने साफ किया की आखिर इंडी गठबंधन मोदी के खिलाफ स्वयं का प्रत्याशी क्यों नहीं दिया है । जब यूपीए पहले से ही था तो फिर इन्हें यूपीए २ नामकरण की जरुरत क्यों आ पड़ी रखने की क्यों जरूरत पड़ी। इंडी का हाल देखिये की अभी तक इनका प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा पता नहीं। ऐसे में देश की सत्ता जनता किसे और क्यों सौपेगी। सुदेश ने ईडी के काम को सराहा और कहा की हेनत सोरेन ने झारखण्ड को लूटने का काम किया जिसे जनता बर्दास्त नहीं करेगी। करोड़ों का घोटाला कर हेमंत ने राज्य की जनता को शर्मसार करने का काम किया। मौके पर एनडीए उम्मीदवार सीता सोरेन ने कहा की सोरेन परिवार की एक नम्बर बहु वह स्वयं है जबकि कल्पना सोरेन, सोरेन परिवार की दो नंबर बहु है और दो नंबर बहु का सब काम दो नंबर का है। इस दौरान भाजपा नेता गणेश मिश्रा और पूर्व मंत्री राज पलिवार ने भी संबोधित किया।
मोदी के खिलाफ इंडी गठबंधन उम्मीदवार का उम्मीदवार कहाँ : सुदेश महतो













