BHARATTV.NEWS: रांची : सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की होली सादगी भरी रही। उन्होंने होली सादगी और पुरे श्रद्धा से अपने माता पिता तथा पुरे परिवार के साथ खेली।

होली और प्रकृति पर्व बाहा पोरोब के अवसर पर दिशोम गुरु तथा अपनी माँ से सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आशीर्वाद लिया। सभी राज्यवासियों को होली और बाहा पोरोब की पुनः अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार दी।















