Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े ” दादा ” के इस दुनिया मे नहीं होने से जो खालीपन आया है उसकी भरपाई नही हो सकती है

जयंती पर याद किए गए दुर्गा सोरेन

WWW.BHARATTV.NEWS; मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दिवंगत दुर्गा सोरेन की 52वीं जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया l मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े ” दादा ”  के  इस दुनिया मे नहीं होने से जो खालीपन आया है उसकी भरपाई नही हो सकती है. वे किसी परिचय के मोहताज कभी नहीं रहे l उनकी कमी हमेशा खलेगी.  वे  आज हमारे बीच नहीं है , लेकिन उनके कार्य  सदैव याद रखे जाएंगे. वे हमेशा लोगों के दिलों में  रहेंगे.

झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में  भी दिवंगत दुर्गा सोरेन ने अहम भूमिका निभाई थी. उनकी नेतृत्व क्षमता बेहतरीन थी l वे युवाओं के मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत थे. झारखंड के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रहते थे. लोगों की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होती थी . मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सोच और सपनों के अनुरूप झारखंड बनाने के लिए हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करने की जरूरत है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार श्री अभिषेक प्रसाद के अलावा श्री सुप्रियो भट्टाचार्य और श्री विनोद पांडेय ने भी स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी .