Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मिहिजाम में सरकारी स्कूल का हाल! 3 शिक्षकों के भरोसे 239 छात्र-छात्राएँ

छात्र-छात्राओं के बीच कक्षा में शिक्षिका


मिहिजाम। मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड एक में स्थित कोड़ापाड़ा मध्य विद्यालय में कुल 239 छात्र-छात्राओं के लिए मात्र 3 शिक्षक ही रह गए हैं। 3 शिक्षकों के सहारे यहां इस विद्यालय में 239 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। सोमवार की दोपहर इस विद्यालय में दैनिक भास्कर ने जायजा लिया। प्रधानाध्यापक उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि यहां क्लास रूम की कोई कमी नहीं है। बल्कि कमी शिक्षकों की है। यहां और तीन टीचरों की जरुरत है। कुल 4 क्लास रूम में बच्चे बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। कक्षा 6 और 7 एक साथ, कक्षा 8 अलग, कक्षा 3,4 और 5 एक साथ और कक्षा 1 एवं 2 एक साथ बैठकर पढाई करते हैं। शिक्षिका पुष्पा सिन्हा एक से कक्षा 5 तक के बच्चों को दो अलग अलग कमरों में जा जाकर पढ़ाने का काम करती हैं जबकि प्रधानाध्यपक उमेश कुमार शर्मा एवं चंदन कुमार कक्षा 6,7 एवं 8 के बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं। विद्यालय में चारदिवारी का अभाव है।