
मिहिजाम। मिहिजाम कानगोई शिव मंदिर स्थित संजीत कुमार तांती के आवास पर पत्रकारों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रेस क्लब की आवश्यकता को महसूस करते हुए “प्रेस क्लब ऑफ झारखंड मिहिजाम- जामताड़ा” नामक प्रेस क्लब का नींव रखी गई। मौके पर सर्वसम्मति से पत्रकार ओम प्रकाश शर्मा को अध्यक्ष, पारो शैवालिनी और प्रह्लाद कुमार को सचिव, मनोरंजन सिंह को कोषाध्यक्ष, विनोद कुमार सिंह को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मौके पर संजीत कुमार तांती, विजय राज हिंदवी, धनबाद से आये राम भगत आदि सदस्य उपस्थित थे। सचिव प्रह्लाद कुमार ने बताया कि प्रेस क्लब ऑफ झारखंड मिहिजाम-जामताडा के बैनर तले पत्रकारों के हित की सुरक्षा एवं समाज कल्याण के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया जाएगा। संजीत कुमार तांती ने कहा कि पत्रकारों के हितों के रक्षा के लिये मिहिजाम झारखंड से इस सस्थां की नीव रखना अति महत्वपूर्ण थी और भविष्य में इसकी सफलता की कामना करता हूँ। कहा कि कभी भी किसी भी पत्रकार के ऊपर हो रहे उत्पीडन और सुरक्षा की मांग को लेकर सरकार के समक्ष अपनी आवज बुलंद करने का काम इस प्रेस क्लब के ऊपर होगी।














