
BHARATTV.NEWS: MIHIJAM: सोमवार सुबह मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुर्मीपाड़ा पाइपलाइन निवासी एक दंपत्ति द्वार विषपान करने का मामला सामने आया। हालांकि मृतक के पिता किशोरी प्रसाद ने विषपान की घटना से इंकार किया है। जहां पति ओमप्रकाश प्रसाद उर्फ पवन की मौत हो गई है। वही पत्नी स्नेहा उर्फ गुड्डी का इलाज कस्तूरबा गांधी अस्पताल चित्तरंजन में चला। जहां 11 घंटे तक मौत और जिंदगी से लड़ते महिला गुड्डी ने भी शाम 7 बजे दम तोड़ दिया। चिकित्सक वैंटिलेटर पर रखकर पीड़ित महिला का इलाज किया।

इधर छह महीने की नवजात बच्ची की भी तबीयत खराब है। जिसका इलाज एचएलजी अस्पताल आसनसोल में इलाज चल रहा है। इलाज कर रहे चिकित्सक जयदीप मित्रा ने कहा कि पीड़ित महिला के मुंह से झाग निकल रहा था इस कारण विषपान की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। लेकिन मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि मौत की वजह क्या है। लेकिन मृतक के पिता किशोरी प्रसाद ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि जिस कमरे उनके पुत्रएपुत्रवधु और पोती सोयी हुई थी। उस कमरे में वेंटिलेटर नहीं था। जिस कारण आशंका है कि दम घुटने से मौत हुई है।
दंपत्ति समेत बच्ची के विषपान की सूचना मिलते ही मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार सिंहएपुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी रौशन कुमार कस्तुरबा गांधी अस्पताल चित्तरंजन पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। हालांकि विषपान की शिकार महिला बेसुध है।जिस कारण महिला का बयान कलमवद्ध नही हो सका है।इलाजरत महिला के मुंह से झाग निकलने व उल्टी होने के कारण विषपान की संभावना जताया जा रहा है।
क्या है मामला
सुबह आठ बजे तक ओमप्रकाश प्रसाद का कमरा बंद था।उनको जगाने के लिए कुंडी ठकठकाया गया।परंतु कमरे के अंदर से किसी ने आवाज नही दी।फिर मृतक के छोटे भाई ने सब्बल के सहारे दरवाजे को तोड़ा।जहां ओमप्रकाश पलंग के नीचे पड़ा था और पूरा शरीर ठंडा पड़ गया था।वही मृतक की पत्नी अचेतावस्था में पलंग पर थी। ऐंबुलेंस बुलाकर तत्काल कस्तुरबा गांधी अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सक ने ओमप्रकाश को मृत धोषित कर दिया।वही पत्नी की नाजुक स्थिति को देख आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखकर ईलाज किया जा रहा है। मामले में मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार सिंह ने कहा कि यूडी केश दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है।हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल प्रथम दृष्टया परिजनों से जो जानकारी मिल रही है। उसके अनुसार चूल्हे का धुंआ कमरे में भर गया था। जिस कारण दम घुटने से मौत हुई है।














