रेल फाटक से मोहुलबोना जोड़ियां तक नाली निमार्ण का टेंडर हुआ था, मगर अब जनता अधूरे कार्य का दुष्परिणाम भोग रही है
ओम शर्मा: मिहिजाम /जामताड़ा: जिले का एक प्रमुख जगह है मिहिजाम हटिया। इसका अपना इतिहास रहा है। मिहिजाम के हटिया रोड पर ही स्थित सर्पदंश की दवा का ईजाद करने वाले विश्वविख्यात चिकित्सक का पुराना मकान तथा डिस्पेंसरी है। लेकिन यहाँ सड़क के दोनों किनारे गंदगी से लोग परेशान हैं।
मिहिजाम नगर पंचायत से नगर परिषद् बन गया लेकिन यहाँ की हालत नहीं सुधरी है। रविवार को मिहिजाम के वार्ड नंबर 9 मे जन सेवा पार्टी के संयोजक सह नेता राकेश लाल ने जन संपर्क अभियान चलाया। राकेश लाल ने कहा कि इस वार्ड के महत्त्वपूर्ण क्षेत्र हाई स्कूल रोड, हटिया रोड है जिसकी स्थिति काफी दयनीय है। सड़क पर जहां तहां कचड़ा फैला हुआ है। यहां कि नाली कि स्थिति काफी खराब है, नाली में कचड़ा भरा हुआ है, नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।
स्थानीय वार्ड पार्षद मीना बाउरी एक एक सीधी साधी महिला है जिसकी बातों को कार्यपालक पदाधिकारी, एवं नगर परिषद् कार्यालय के लोग नहीं सुनते हैं। राकेश लाल ने कहा कि रेल फाटक से मोहुलबोना जोड़ियां तक नाली निमार्ण का टेंडर हुआ था, मगर आधा काम कर के इसे छोड़ दिया गया। अब जनता अधूरे कार्य का दुष्परिणाम भोग रही है।
बरसात का समय आ गया है, थोडा ज्यादा बारिश होते ही नाली का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। इस क्षेत्र के लोगों कि जिन्दगी नारकीय बन चुकी है। मै जिला प्रशासन से इस गम्भीर मुद्दे पर कार्यवाही कि अपील करता हूं, एवं नगर परिषद मिहिजाम के कार्यपालक पदाधिकारि से मांग करता हूं कि अविलंब इस नाली का सफाई करवाया जाए तथा इसका निर्माण कार्य पुनः शुरू करवाया जाए।
इस मौके पर स्थानीय समाज सेवी सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पूना बाउरी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।















