BHARATTV.NEWS,MIHIJAM: दिनांक 06.09.2022 को जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जामताड़ा श्री प्रधान माझी ने जिला अंर्तगत मिहिजाम एवं जामताड़ा प्रखंड के सोनबाद में जन वितरण प्रणाली के दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने वितरण पंजी, स्टॉक पंजी, ई पॉस मशीन द्वारा ऑनलाइन एंट्री का अवलोकन किया। उन्होंने डीलर से जानकारी ली की किस माह तक का खाद्यान्न का उठाव किया गया है तथा वितरण किया जा चुका है। किसी लाभुक का राशन पेंडिंग तो नहीं हैं। ससमय राशन का वितरण हो रहा है अथवा नहीं।
वहीं उन्होंने इसकी भी जानकारी ली कि कितने अयोग्य राशन कार्डधारी राशन का उठाव कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे राशन कार्डधारी को चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपील किया कि संपन्न परिवार के लोग सहर्ष इस योजना का परित्याग करें ताकि योग्य एवं जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराया जा सके। इस संदर्भ में उन्होंने पीडीएस डीलर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने पीडीएस डीलर को सख्त निर्देश दिया कि लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण पारदर्शी तरीके से करें अगर किसी भी प्रकार की कालाबाजारी की सूचना मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने राशन वितरण को लेकर लाभुकों से भी बात चीत कर जानकारी ली।















